1 May 2024
By Business Team
टाटा ग्रुप (Tata Group) के एक स्टॉक ने अप्रैल महीने के दौरान ही शानदार रिटर्न दिया है. आज इसके शेयर ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए.
मंगलवार को टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 6 फीसदी चढ़कर ₹1,183.35 पर कारोबार कर रहा था, हालांकि मार्केट बंद होने तक यह 1,144.95 रुपये पर आ गया.
अप्रैल महीने के दौरान यह शेयर 656 रुपये से बढ़कर 1,144.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा है, जिसने करीब 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.
हालांकि 6 महीने में टाटा की इस कंपनी के शेयर ने 35.16% का रिटर्न दिया है और YTD में 31 फीसदी की छलांग लगाई है.
टाटा की यह कंपनी तेजस नेटवर्क (Tejas Network) है, जो हाई परफॉर्मेंश वायर लाइन और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट बना रही है. यह एक टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर है.
तेजस नेटवर्क का भारत समेत 75 देशों में प्रोडक्ट और सर्विस प्रोवाइड कराई जाती हैं.
कंपनी ने मार्च महीने के दौरान मिश्र से एक डील की थी. इसके अलावा, कंपनी ने तिमाही के दौरान महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा सेक्टर में DWDM और स्विचिंग और रूटिंग प्रोडक्ट के लिए एक बोली जीती थी.
BSNL का 4G और 5G नेटवर्क सेटअप करने के लिए भी इसी कंपनी को जिम्मेदारी मिली है.
तेजस नेटवर्क के शेयरों ने करीब 4 साल के दौरान 3000% का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि 4 साल पहले इसमें पैसा लगाने वालों को 30 गुना रिटर्न मिला होता.
शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले आपको आपने मार्केट एक्सपर्ट से जानकारी जरूर लेनी चाहिए.