17 July 2024
By: Business Team
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) पावर सेक्टर में बड़ा निवेश करने वाला है.
ग्रुप ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में पूंजीगत व्यय के लिए 20,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है.
Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि ये बड़ा इन्वेस्टमेंट टाटा पावर (Tata Power) करेगी.
मंगलवार को टाटा पावर की 105वीं सालाना आम बैठक (Tata Power AGM) में चेयरमैन ने इस प्लान का खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि इस फंड का एक बड़ा हिस्सा कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए होगा, जबकि बाकी कंपनी के अन्य बिजनेस के लिए है.
N Chandrashekhran ने कहा कि FY2024-25 में जो 20,000 करोड़ रुपये का निवेश प्लान बनाया गया है, वो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में हुए निवेश 12,000 करोड़ से ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि कंपनी की मौजूदा क्षमताओं में विस्तार के साथ ही हमारा लक्ष्य 5 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने का है, जिनकी फिलहाल संख्या 1.25 करोड़ से अधिक है.
टाटा पावर की ओर से बनाए गए इस बड़े इन्वेस्टमेंट प्लान का असर गुरुवार को टाटा पावर के शेयरों (Tata Power Share) पर दिखाई दे सकता है.
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को टाटा पावर का शेयर मामूली गिरावट के साथ 437 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.
1.40 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली टाटा की इस कंपनी के शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल 464.20 रुपये है, जबकि लो-लेवल 216.75 रुपये है.
अगर रिटर्न की बात करें तो Tata Power Share ने बीते पांच साल में ताबड़तोड़ 556.65 फीसदी का रिटर्न देते हुए निवेशकों का पैसा छह गुना किया है. ये टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.