1 पर 10 फ्री शेयर... TATA की कंपनी करने जा रही स्‍टॉक स्प्लिट, 5% उछला भाव

04 AUG 2025

By Business Team, Credit: ITG File Photo

Tata ग्रुप की दिग्‍गज कंपनी टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन के बोर्ड ने कंपनी को स्‍टॉक स्प्लिट करने की मंजूरी दी है. 

Credit: Pixabay

कंपनी ने अपने पहले तिमाही में रिजल्‍ट के साथ ही स्‍टॉक स्प्लिट की जानकारी दी है. टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में 11.61% बढ़कर 146.30 करोड़ पहुंच गया है. 

Credit: Pixabay

जबकि जून 2024 तिमाही में यह 131.07 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्‍यू की बात करें तो यह बढ़कर 145.46 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 142.46 करोड़ रुपये था. 

Credit: Pixabay

पिछली तिमाही में कंपनी का खर्च 3.22 फीसदी बढ़कर 12.15 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 11.77 करोड़ रुपये था. 

Credit: Pixabay

EPS वैल्‍यू पहली तिमाही में बढ़कर 28.92 रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 25.91 रुपये थी. 

Credit: Pixabay

फर्म के बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक विभाजन को मंजूरी दे दी, जिसका मतलब है कि 10 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले 1 शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा. 

Credit: Pixabay

टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर सोमवार को BSE पर 5.57% बढ़कर 7156 रुपये पर पहुंच गए, जबकि पिछले बंद भाव 6778.60 रुपये था. कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 9055 करोड़ रुपये हो गया. 

Credit: Pixabay

Tata Investment कॉर्पोरेशन के शेयर आज बीएसई पर 9249 शेयरों के कारोबार के साथ 6.47 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. 

Credit: Pixabay

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो मुख्य रूप से कई उद्योगों की कंपनियों के लिस्‍टेड और नॉन लिस्‍टेड इक्विटी शेयरों, लोन उपकरणों और म्यूचुअल फंड आदि में निवेश के व्यवसाय में लगी हुई है. 

Credit: Pixabay

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Credit: Pixabay