निवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले... एक साथ 2 डिविडेंड देगी Tata की ये बड़ी कंपनी! 

3 May 2024

By Business Team

Tata ग्रुप की बड़ी कंपनी डिविडेंड देने जा रही है. उसने निवेशकों को एक साथ दो डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 

साथ ही कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे का भी ऐलान किया है. कंपनी को मार्च तिमाही के दौरान घाटा हुआ है. 

कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार पर 170 करोड़ रुपये से घटकर 157.2 करोड़ रुपये पर आ गया है.

वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 1301 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही में कंपनी की आय 1289 करोड़ रुपये थी.

टाटा ग्रुप की यह बड़ी कंपनी टाटा टेक्‍नोलॉजी है, जिसने वित्त वर्ष 2024 के तिमाही नतीजों के साथ ही दो डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1,085 रुपये पर बंद हुआ. 

शेयर का 52 वीक हाई 1,400 रुपये है और पिछले एक साल में शेयर में 17.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

कंपनी ने कहा है कि उसने 8.40 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड और 1.65 रुपये का स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की है.

ऐसे में जिन निवेशकों ने कंपनी का शेयर खरीदा होगा, उन्‍हें इसका लाभ मिलेगा. 30वीं एजीएम के तीसरे दिन या उसके बाद इसका भुगतान किया जाएगा.

शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश करने से पहले अपने मार्केट सलाहकार से सलाह अवश्‍य लें.