43% घटा TATA की कंपनी का मुनाफा, फिर भी शेयर मचा रहा गदर!

18 July 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में सुस्ती और गिरावट जारी है और कंपनियों के तिमाही नतीजे आने का सिलसिला भी जारी है.

Credit: File Photo (ITGD)

बीते कारोबारी दिन देश से सबसे बड़ा कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन ने Q1 Result जारी किए.

Credit: Reuters

अप्रैल-जून तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस को तगड़ा घाटा हुआ है और उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 43 प्रतिशत तक घट गया है.

Credit: Pixabay

कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में Tata Com की ओर से बताया गया कि उसका मुनाफा घटकर 190 करोड़ रुपये रह गया.

Credit: Reuters

इससे पिछले साल की समान अप्रैल-जून तिमाही में टाटा की इस कंपनी का नेट प्रॉफिट तेज उछाल के साथ 332.93 करोड़ रुपये रहा था.

Credit: Pixabay

हालांकि, कमजोर तिमाही नतीजों का असर Tata Communication Share पर देखने को नहीं मिला

Credit: Reuters

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के बावजूद ये Tata Stock तेजी के साथ खुला और करीब 4% चढ़कर 1813.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Credit: File Photo ITGD

कंपनी के मार्केट कैपिटल की अगर बात करें, तो ये शेयर में तेज उछाल के चलते बढ़कर 51220 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Credit: Pixabay

बीते पांच साल की परफॉर्मेंस को देखें तो टाटा के इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को दोगुने से ज्यादा किया है और 168.73% रिटर्न दिया है.

Credit: Pixabay

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: Pixabay