अब दिल्ली से पंजाब तक... जोमैटो से लेकर स्विगी वाले घर पहुंचाएंगे शराब!

17 July 2024

By: Business Team

शराब की दुकानों पर अक्सर भीड़ देखने को मिलती है, लंबी कतारों में लगकर लोग अपनी पसंदीदा शराब खरीदते दिखते हैं.

लेकिन अब शराब के शौकीनों को जल्द इसे खरीदने के लिए दुकान पर जाने और लाइन में लगने जैसे झंझटों से निजात मिल सकती है

जी हां, घर के राशन की तरह ही अब ऑलनाइन ऑर्डर करने पर फटाफट शराब आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगी.

दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों ने शराब के ऑनलाइन ऑर्डर (Alcohol Online Delivery) की तैयारी कर ली है.

इंडिया टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही जोमैटो, स्विगी और बिग बास्केट जैसे क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर ये सुवधि मिल सकती है.

Swiggy, Zomato और Big Basket कई राज्यों में शराब डिलीवर करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके बाद आप घर बैठे मिनटों में शराब ऑर्डर कर सकेंगे.

ये कंपनियां New Delhi, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, Goa और केरल समेत कई राज्यों में इस पहल के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, घरों तक शराब की डिलीवरी की सुविधा फिलहाल सिर्फ ओडिशा और पश्चिम बंगाल में है और ऑनलाइन डिलीवरी से इन राज्यों में बिक्री में 20-30% बढ़ी है.

इससे पहले जब देश में Corona महामारी का प्रकोप था, तो महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम में भी लॉकडाउन में शराब डिलीवरी के लिए अस्थायी मंजूरी मिली थी, जो कई प्रतिबंधों के बावजूद सफल रही थी.  

अब कंपनियों ने कई राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू करने की योजना बनाई है और इनकी सफलता से पूरे भारत में इसका विस्तार देखने को मिल सकता है.