30 May 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इस बीच, एक शेयर ने मार्केट खुलते ही तूफानी तेजी दिखाई.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 13 फीसदी तक उछलकर 74.30 रुपये के भाव पर पहुंच गए.
कंपनी के शेयरों में यह तेजी शानदार तिमाही नतीजे की वजह से आई है. सुजलॉन को मार्च तिमाही के दौरान बंपर मुनाफा हुआ है.
कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 365 फीसदी बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 254 करोड़ रुपये रहा था.
इस भारी मुनाफे के पीछे सबसे बड़ा कारण 600 करोड़ रुपये का डिफर्ड टैक्स गेन रहा, जिसे कंपनी ने एक्सेप्शनल गेन के रूप में रिपोर्ट किया है.
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में सुजलॉन एनर्जी ने 2,072 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया है.
कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू भी मार्च तिमाही में 73.2% की बढ़त के साथ 3,773.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,179.2 करोड़ थी.
Morgan Stanley ने Suzlon पर ‘Overweight’ रेटिंग दी है, और टारगेट प्राइस ₹77 रखा है.
Motilal ने Suzlon पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग दोहराई है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹83 कर दिया है.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)