सुजलॉन के शेयर में आएगी 30% की तेजी, ब्रोकरेज फर्म को क्‍यों है ये उम्‍मीद?

14 May 2025

Himanshu Dwivedi

भारत और पाकिस्‍तान के बीच वॉर थमने के बाद शेयर बाजार में तेजी आई है. इस बीच, दिग्‍गज ब्रोकरेज फर्म ने एनर्जी सेक्‍टर के एक शेयर पर बुलिश हैं. 

उनको लगता है कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में अभी 30%  की तेजी आ सकती है, लेकिन उन्‍हें ऐसा क्‍यों लगता है आइए समझते हैं. 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने कहा कि कंपनी के पास हाल ही में विंड टर्बाइन बनाने के प्रोजेक्‍ट मिले हैं. 

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि पवन टर्बाइन के निर्माण में स्थानीय सामग्री को अनिवार्य बनाने वाली पवन टर्बाइनों के मॉडलों और निर्माताओं की हाल ही में संशोधित सूची (आरएलएमएम) अधिसूचना का मसौदा सुजलॉन एनर्जी के लिए एक खास पॉजिटिव स्‍टेप है. 

अगर मसौदे को विनियामक अप्रूवल प्राप्त हो जाता है, तो हम मध्यम अवधि में प्रतिस्पर्धा की तीव्रता में कमी देखेंगे और कंपनी की मार्केट हिस्‍सेदारी बढ़ेगी.

बुधवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 2.70 फीसदी बढ़कर 59.80 रुपये पर पहुंच गए, जिससे इसका कुल बाजार पूंजीकरण 81,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 

पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 57.62 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर फिलहाल सितंबर 2024 में 86.04 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 33 फीसदी नीचे है.

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सुजलॉन समग्र ऑर्डर बुक में ईपीसी कॉन्‍ट्रैक्‍ट की अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर 75 रुपये का टारगेट दिया है. 

जेएम फाइनेंशियल ने सुजलॉन को 71 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है. एक अन्य ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी इस शेयर को 75 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है.

(नोट- यहां बताए गए कंपनियों के शेयरों का टारगेट ब्रोकरेज फर्म्‍स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)