17 SEP 2024
By Business Team
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 15 साल के उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं. पिछले पांच दिन से ये शेयर 80 रुपये के मार्क पर बना हुआ है.
12 सितंबर को इसके शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 86.04 रुपये पर थे.
हालांकि तब से इस शेयर में 6.3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 3.31 प्रतिशत गिरकर 81.90 रुपये पर थे.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी शेयरों में तेजी कम हो रही है और वे निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
सेबी में रजिस्टर्ड स्वतंत्र विश्लेषक एआर रामचंद्रन ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत दैनिक चार्ट पर मंदी के स्तर पर है.
इसे 86.5 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. 80 रुपये के सपोर्ट से यह 70.5 रुपये तक की गिर सकता है.
छह महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने 112.45% का रिटर्न दिया है यानी कि निवेशकों के पैसे को डबल किया है.
वहीं एक साल के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को तीन गुना से ज्यादा किया है और 230.91% रिटर्न दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.