08 Jan 2025
By Business Team
शेयर बाजार में आज भी गिरावट रही. लार्जकैप स्टॉक में तेज गिरावट आई. वहीं एनर्जी सेक्टर के शेयर भी दबाव में रहा.
बुधवार के कारोबार में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखी गई. शेयर 2.97 प्रतिशत गिरकर 59.08 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया.
इस कीमत पर, पिछले साल 12 सितंबर को देखी गई 86.04 रुपये की 52-सप्ताह की कीमत की तुलना में इसमें 31.33 प्रतिशत की गिरावट आई है.
हाल ही में इस कंपनी को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) से 260.35 करोड़ रुपये के जुर्माने पर टैक्स राहत मिली.
क्रिसिल रेटिंग्स ने सुजलॉन पर अपनी क्रेडिट रेटिंग को पॉजिटिव नजरिए के साथ 'क्रिसिल ए' में अपग्रेड किया, जो कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और बेहतर लाभप्रदता को दिखाता है.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रांती बाथिनी ने कहा कि हाई रिस्क लेने की क्षमता वाले निवेशक सुजलॉन के शेयर खरीद सकते हैं.
बाजार विशेषज्ञ ने यह भी कहा कि रिन्यूवेबल एनर्जी सेक्टर में तेजी का रुख है, इसलिए गिरावट पर इस शेयर को खरीदने पर विचार किया जा सकता है.
टेक्नोलॉजी सेटअप के अनुसार, काउंटर पर सपोर्ट 58-54 रुपये की रेंज में देखा जा सकता है. सकारात्मक ट्रेंड रिवर्सल के लिए 65-70 रुपये के सेक्टर से ऊपर एक निर्णायक उल्लंघन की आवश्यकता है. एक विश्लेषक ने मौजूदा स्तरों पर सुजलॉन को खरीदने के खिलाफ सलाह दी.
आनंद राठी के जिगर एस पटेल ने कहा कि सपोर्ट 58 रुपये और रेसिस्टेंस 62 रुपये पर होगा. 62 रुपये के लेवल से ऊपर एक निर्णायक कदम 65 से ऊपर की ओर उछाल को गति दे सकता है.
नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार से मदद जरूर लें.