₹70 तक जाएगा ये एनर्जी स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- 'खरीद डालो...'

25 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर मार्केट (Share Market) में तेजी का सिलसिला जारी है और सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी रफ्तार से भाग रहे हैं.

इस बीच एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी का शेयर (Suzlon Energy Share) भी रॉकेट बना हुआ है.

बाजार में तेजी के साथ भागते इस शेयर को लेकर तमाम ब्रोकरेज हाउस भी इस पर बुलिश नजर आ रहे हैं.

अब MOFSL ने 70 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ सुजलॉन स्टॉक का कवरेज स्टार्ट किया है.

ब्रोकरेज द्वारा दिया गया ये नया टारगेट Suzlon Stock के मौजूदा भाव से करीब 21 फीसदी ज्यादा है.

बता दें कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को सुजलॉन का शेयर 2.48% की उछाल के साथ 57.90 रुपये पर क्लोज हुआ था.

शेयर में तूफानी तेजी के साथ Suzlon Energy का मार्केट कैपिटल भी बढ़कर 79,060 करोड़ रुपये हो गया है.

अब नए टारगेट प्राइस के साथ MOFSL ने इस एनर्जी स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है.

एमओएफएसएल ने कहा कि खासतौर से सोलर एनर्जी सेक्टर में बढ़ती डिमांड का लाभ उठाने के लिए सुजलॉन के लिए अनुकूल वातावरण है.

Energy सेक्टर का ये शेयर बीते पांच साल में अपने निवेशकों के लिए 3,305.88% का रिटर्न देकर मल्टीबैगर (Multibagger Stock) बना है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.