16 June, 2023
By: Business Team
ये सरकारी सोलर स्टोव खत्म कर देगा रसोई गैस सिलेंडर की जरूरत, जानें कीमत
इसके लिए आपको अपने घर सोलर स्टोव लाना होगा. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक सोलर स्टोव डेवलप किया है.
सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन है. ये सोलर स्टोव कुकिंग के लिए शानदार है. इसे आसानी आप किचन में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
सूर्य नूतन सोलर स्टोव दो यूनिट के साथ आता है. इसके एक यूनिट को धूप रखना होता है, जो चार्ज करते समय कुकिंग मोड प्रदान करता है.
दूसरे यूनिट को आप अपने किचन में लगा सकते हैं. आप स्टोव को किचन में या कहीं भी अपनी सुविधा के अनुसार रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
सूर्य नूतन स्टोव को आप मार्केट से खरीद सकते है. इसके बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको 12 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
अगर आप इसका टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो आपको 23,000 रुपये खर्च करने होंगे. सूर्य नूतन एक मॉड्यूलर कूकिंग सिस्टम है.
इसके प्रीमियम मॉडल चार लोगों के परिवार के लिए पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बना सकता है.
घरेलू रसोई गैस की कीमतें आम लोगों की जेब पर अधिक बोझ डाल रही हैं. लेकिन आप इससे निजात पा सकते हैं.
सोलर नूतन स्टोव का इंडियन ऑयल ने पेटेंट भी कराया है. ये एक रिचार्जेबल और इनडोर कुकिंग सिस्टम है.
ये भी देखें
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
बुलेट ट्रेन से 4 घंटे में दिल्ली से पटना, बिहार में सर्वे का काम पूरा
राजधानी दिल्ली में 1 लाख 23 हजार चांदी की कीमत, जानें अपने शहर का भाव
पुणे में ₹ 103.99, पटना-जोधपुर में ₹105 पेट्रोल का रेट, चेक करें अपने शहर का भाव