17 Feb, 2023
By: Business Team
'दाग अच्छे हैं' वाला Surf Excel...बन गया है अरबों डॉलर का ब्रांड
सर्फ एक्सेल ने भारत के डिटर्जेंट मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए लंबा सफर तय किया है.
कंपनी भारत में करीब छह दशक से कारोबार कर रही है. इसने 1996 में सर्फ एक्सेल को सबसे पहले लंदन के बाजार में पेश किया था.
हिंदुस्तान युनिलीवर का सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट साल 2022 में बिलियन डॉलर की सालाना बिक्री को पार कर गया.
भारत के होम एवं पर्सनल केयर कैटेगरी में साल की बिक्री के मामले में सर्फ एक्सेल ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
इस सेगमेंट में बिलियन डॉलर के माइल स्टोन को पार करने वाला सर्फ एक्सेल पहला ब्रॉन्ड बना है.
पिछले साल सर्फ एक्सेल ने सालाना बिक्री के मामले में 82 सौ करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
हिंदुस्तान युनिलीवर का सर्फ एक्सेल पहला ब्रांड बना है जो इस रकम को छू पाया है.
सर्फ एक्सेल को छह दशक पहले लांच किया गया था. भारत के कुल डिटर्जेंट मार्केट में इसकी 20% से अधिक हिस्सेदारी है.
हिंदुस्तान युनिलीवर पिछले कुछ समय से अपने प्रीमियम प्रोडक्ट पर फोकस कर रही है.
ये भी देखें
टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा
बुलेट ट्रेन से 4 घंटे में दिल्ली से पटना, बिहार में सर्वे का काम पूरा
सोने के दामों में फिर देखा गया उछाल, चेक करें ताजा रेट
पुणे में ₹ 103.99, पटना-जोधपुर में ₹105 पेट्रोल का रेट, चेक करें अपने शहर का भाव