17 Feb, 2023
By: Business Team
'दाग अच्छे हैं' वाला Surf Excel...बन गया है अरबों डॉलर का ब्रांड
सर्फ एक्सेल ने भारत के डिटर्जेंट मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए लंबा सफर तय किया है.
कंपनी भारत में करीब छह दशक से कारोबार कर रही है. इसने 1996 में सर्फ एक्सेल को सबसे पहले लंदन के बाजार में पेश किया था.
हिंदुस्तान युनिलीवर का सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट साल 2022 में बिलियन डॉलर की सालाना बिक्री को पार कर गया.
भारत के होम एवं पर्सनल केयर कैटेगरी में साल की बिक्री के मामले में सर्फ एक्सेल ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
इस सेगमेंट में बिलियन डॉलर के माइल स्टोन को पार करने वाला सर्फ एक्सेल पहला ब्रॉन्ड बना है.
पिछले साल सर्फ एक्सेल ने सालाना बिक्री के मामले में 82 सौ करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
हिंदुस्तान युनिलीवर का सर्फ एक्सेल पहला ब्रांड बना है जो इस रकम को छू पाया है.
सर्फ एक्सेल को छह दशक पहले लांच किया गया था. भारत के कुल डिटर्जेंट मार्केट में इसकी 20% से अधिक हिस्सेदारी है.
हिंदुस्तान युनिलीवर पिछले कुछ समय से अपने प्रीमियम प्रोडक्ट पर फोकस कर रही है.
ये भी देखें
483% बढ़ा इस बैंक का मुनाफा... कल फोकस में रहेंगे शेयर, रखें नजर
Silver Price Today: अलग-अलग शहरों में आज कितनी महंगी चांदी, देखें ताजा रेट
दिल्ली-मुंबई से कोलकाता तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें
अचानक इस बैंक के CEO का इस्तीफा, शेयर पर दिखेगा असर!