05 MAR 2025
By Business Team
सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर 73730 पर क्लोज हुआ. जबकि निफ्टी 254 अंक चढ़कर 22337 पर क्लोज हुआ. मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स भी पॉजिटव रहा.
इस बीच, एक कंपनी के शेयर महीनेभर के दौरान 70 फीसदी तक टूट गया है. इस दौरान इसकी कीमत 117 रुपये से 35.76 रुपये से आ चुकी है.
सुरतवाला बिजनेस ग्रुप का शेयर (Suratwwala Business Group share) वर्तमान में अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग औसत से नीचे कारोबार कर रहा है.
सुरतवाला बिजनेस ग्रुप के शेयर इस साल अब तक दो महीने में ही करीबन 75% तक टूट गए. कंपनी के शेयर की कीमत 1 जनवरी को करीबन 131 रुपये पर थी.
4 मार्च को यह शेयर 36.02 रुपये पर आ गया. यह इसका 52 वीक का नया लो प्राइस है. आज कंपनी के शेयर में 5% की गिरावट दर्ज की गई है.
पांच दिन में इस शेयर में 14% से अधिक की गिरावट देखी गई है. कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 143.05 रुपये है. इसका मार्केट कैप 624.65 करोड़ रुपये है.
सूरतवाला बिजनेस ग्रुप लिमिटेड एक भारत बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.
कंपनी का फोकस आवासीय और कमर्शियल के विकास पर है. कंपनी बिल्डर्स, डेवलपर्स और प्रमोटरों के कारोबार को आगे बढ़ाने में एक्टिव है.
छह महीने और YTD के दौरान यह शेयर 72 प्रतिशत तक टूट चुका है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.