6 May, 2023
By: Business Team
इस सरकारी इस स्कीम में करें निवेश, इतने साल में बेटी को मिलेंगे 65 लाख
केंद्र सरकार बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चला रही है.
माता-पिता इस स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर अपनी बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं.
मौजूदा तिमाही के लिए सरकार ने ब्याज दर को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है.
सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल के लिए खुलती है. लेकिन माता-पिता को शुरुआत के 15 साल तक ही पैसा जमा करना पड़ता है.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है.
अगर कोई माता-पिता बेटी के जन्म के बाद से ही हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करता है, तो एक साल में वो 1,50,000 लाख रुपये जमा करेंगे.
इस तरह वो 15 साल में 22,50,000 रुपये निवेश करेंगे. अब अगर पुरानी दर 7.6 फीसदी के हिसाब से देखें, तो 43,43,071 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे.
इस तरह वो अपनी बेटी के लिए स्कीम के मैच्योर होने तक 65,93,071 रुपये जमा कर लेंगे. स्कीम में सिर्फ 250 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं.
ये भी देखें
टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
दिल्ली में ₹87.67, बैंगलोर में ₹90.99 डीजल, देखें अपने शहर का रेट