2 April, 2023
By: Business Team
बेटी के लिए हर महीने करें इतना निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 50 लाख से अधिक!
सरकार ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र जैसी स्कीमों की ब्याज दरें बढ़ी हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में भी इजाफा हुआ है. इस स्कीम की ब्याज दर अप्रैल से जून तिमाही के लिए आठ फीसदी की गई है.
पहले सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 7.60 फीसदी पर थी. इस लिहाज से ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है.
ये स्कीम बेटियों के लिए है. सरकार ने इसे साल 2015 में शुरू किया था. 10 साल तक की उम्र की बेटी का खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.
अगर आपकी बेटी की उम्र चार साल है और 15 साल के लिए आप 10 हजार रुपये प्रति महीने निवेश करते हैं, तो साल में 1.20 लाख जमा करेंगे.
जब बेटी की उम्र 19 साल होगी, तब ये स्कीम मैच्योर होगी और आठ फीसदी की दर से मौच्योरिटी पर लगभग 50 लाख रुपये अधिक मिलेंगे.
इस योजना के तहत अकाउंट बेटी के जन्म लेने के बाद और 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है.
केंद्र सरकार हर तीन महीने पर स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है और जरूरत के हिसाब से इनमें बदलाव करती है.
ये भी देखें
हवाई सफर होगा सस्ता, ATF की कीमतों में फिर बड़ी कटौती
डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं, देखें अपने शहर का भाव | Diesel Price
स्थिर है पेट्रोल का दाम, यहां चेक करें लिस्ट | Petrol Price
483% बढ़ा इस बैंक का मुनाफा... कल फोकस में रहेंगे शेयर, रखें नजर