image

सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से मांगी थीं ये 2 चीजें, समय से पहले मिला था उपहार!

AT SVG latest 1

15 Oct 2024

By Business Team

image

राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति ने दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि वे बहुत ही ईमानदार व्‍यक्ति थे.

image

उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी और सादगी के धनी व्यक्ति थे. हमेशा दूसरों का ख्याल करते थे और बहुत ही दयालु थे. 

image

ANI से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि मुझे उनकी याद आती है... मुझे नहीं लगता कि मेरे अनुभव में मैं उनके जैसे किसी भी व्‍यक्ति से मिली हूं. 

सुधा मूर्ति ने कहा कि उनका निधन उनके लिए एक युग का अंत है. उनके लिए ईमानदारी बहुत महत्‍वपूर्ण थी. उनमें बहुत ही धैर्य था. 

वह एक असाधारण व्‍यक्ति थे. मैंने अक्‍सर टाटा के परिवार से ही परोपकरी सीखा है. उनका जाना मेरे लिए व्‍यक्तिगत तौर पर नुकसान है. उनके जाने पर मैं अपने जीवन में खालीपन महसूस कर रही हूं. 

सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से जुड़ी एक खास याद साझा करते हुए बताया कि उन्होंने एक बार उनसे दो गिफ्ट मांगे थे. 

दरअसल, मूर्ति ने उनसे जमशेदजी टाटा और जेआरडी टाटा की तस्वीरें मांगी थीं और रतन टाटा ने उन्हें बहुत कम समय में ही उपहार में दे दिया था.

मूर्ति ने बताया कि वे तस्वीरें आज भी उनके कार्यालय में लगी हुई हैं. 

मूर्ति ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे रतन टाटा ने परोपकार पर उनके विचारों को प्रभावित किया, जिससे उनके जीवन और मूल्यों में महत्वपूर्ण बदलाव आया.

उन्होंने कहा कि उनकी विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा. बता दें टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार शाम को निधन हो गया.