पैसे नहीं ये वजह... सुधा मूर्ति ने 30 सालों से क्‍यों नहीं खरीदी कोई नई साड़ी?  

07 July 2024

By Business Team

लेखिका-परोपकारी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने 30 सालों से एक भी साड़ी नहीं खरीदी है. 

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में सुधा मूर्ति ने खुलासा किया कि उन्‍होंने क्‍यों 30 सालों में कोई नई साड़ी नहीं खरीदी है. 

उन्‍होंने इसे लेकर एक स्‍टोरी शेयर किया था, जो काशी को लेकर था. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हे साड़ी बहुत पसंद है. 

लेकिन जब आप काशी जाते हैं तो कहा जाता है कि आपको अपने सबसे प्रिय चीज का त्‍याग करना चाहिए, मैंने भी यही किया.

मुझे खरीदारी करना बहुत पसंद था, इसलिए मैंने गंगा से वादा किया कि मैं इसे जीवन भर के लिए त्याग दूंगी. 

73 साल की सुधा मूर्ति अपने जीवन को बड़े ही साधारण तरीके से जीती हैं. 

उनके माता-पिता और दादा-दादी ने बहुत कम खर्च में जीवनयापन किया, जिसका असर उनकी जीवनशैली पर भी पड़ा. 

मूर्ति ने वॉयस ऑफ फैशन को बताया कि जब छह साल पहले मेरी मां का निधन हुआ, तो उनके सामान को छांटने में सिर्फ आधा घंटा लगा था. 

उनके पास सिर्फ 8-10 साड़ियां थीं. जब 32 साल पहले मेरी दादी की मृत्यु हुई, तो उनके पास सिर्फ चार साड़ियां थीं. 

शॉपिंग छोड़ने के बाद से मूर्ति ने अपनी बहनों, करीबी दोस्तों और कभी-कभी अपने साथ काम करने वाले एनजीओ द्वारा उपहार में दी गई साड़ियां ही पहनी हैं.