मिनटों में डबल हो गया इस शेयर का भाव, 78 से 155 रुपये पर पहुंचा स्‍टॉक! 

8 May 2024

By Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में एक और कंपनी एंट्री मारी है. एंट्री लेते ही कंपनी के शेयर का भाव लगभग डबल हो गया. 

इसने निवेशकों के पैसे को पहले दिन ही डबल कर दिया. दरअसल आज स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन (Storage Technologies and Automation) IPO की लिस्टिंग हुई है.

स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन लिमिटेड के शेयर बुधवार को 90 पर्सेंट के प्रीमियक के साथ 148.20 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं. 

जबकि आईपीओ के तहत स्टोरेज टेक्नोलॉजीज का प्राइस बैंड 78 रुपये था. लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों ने 5 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लगाया. 

5 फीसीद के अपर सर्किट के बाद इसके शेयर 155.59 रुपये के भाव पर पहुंच गए.  ऐसे में प्राइस बैंड से इसके शेयर लगभग डबल भाव पर पहुंच गए. 

इस छोटी कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल 2024 को खुला था और यह 3 मई तक ओपन रहा. 

स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन की शुरुआत अक्टूबर 2010 में हुई थी. कंपनी स्टोरेज रैकिंग सिस्टम्स के बिजनेस में है. 

कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 29.95 करोड़ रुपये का था, जो एसएमई आईपीओ था और इसकी लिस्टिंग बीएसई पर हुई है. 

इस आईपीओ को निवेशकों का जबदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला था और कुल इसे 278 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों ने इसे 242.74 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने मार्केट एकसपर्ट की सलाह जरूर ले सकते हैं.