17 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
जियो पॉलिटिकल टेंशन और कई कारकों की वजह से शेयर बाजार में दबाव बना हुआ है. लेकिन इस बीच भी कुछ शेयर तेजी दिखा रहे हैं.
ऐसा ही एक शेयर रियल एस्टेट डेवलपर प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, जिसने शानदार तेजी दिखाई है. कुछ महीने पहले यह 1000 रुपये के करीब था.
लेकिन आज यह 1700 रुपये के पार कारोबार कर रहा है. अप्रैल से लेकर अभी तक यानी 2 महीने में यह शेयर 64 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को लेकर टारगेट दिया है. अगले 3-6 महीनों के भीतर यह शेयर 1,865 रुपये रुपये तक जा सकता है.
ICICI डायरेक्ट ने सोमवार को शेयर पर पोजिशनल कॉल दिया, जिसमें 14 दिन का लक्ष्य 1,808 रुपये रखा गया, जिसमें ट्रेडर्स को स्टॉप लॉस 1,604 रुपये पर रखने की सलाह दी गई.
इसके अलावा, CLSA ने 13 जून को अपने साप्ताहिक नोट में कहा कि उसके विश्लेषक कुणाल लखन ने प्रेस्टीज एस्टेट्स पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है.
मंगलवार को प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स 1.4 प्रतिशत बढ़कर 1,723.55 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. बीएसई पर यह शेयर 7 अप्रैल, 2025 को 1,048.30 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 64 प्रतिशत ऊपर आ चुका है.
प्रेस्टीज ने सीएलएसए की उम्मीदों के अनुरूप वित्त वर्ष 26 में 25,000-27,000 रुपये की प्रीसेलिंग का अनुमान लगाया है. प्रेस्टीज को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 12,000-13,000 करोड़ रुपये की प्रीसेलिंग की उम्मीद है.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि प्रेस्टीज एस्टेट्स का लक्ष्य वित्त वर्ष 25 के सुस्त प्रदर्शन को वित्त वर्ष 26 में पूरा करना है, जिसमें 42,000 करोड़ रुपये की मजबूत लॉन्च पाइपलाइन और 21,000 करोड़ रुपये की मौजूदा इन्वेंट्री बेस शामिल है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)