आज रॉकेट की तरह भागे ये 5 शेयर... निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा!

20 Jan 2024

By Business Team

शनिवार के लिए शेयर बाजार मुनाफे के साथ खुला, लेकिन सेंसेक्‍स 259 अंक गिरकर 71,423.65 पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी 50 अंक गिरकर 21,571 पर बंद हुआ, जबकि बैंक निफ्टी उछाल के साथ 46058 पर पहुंच गया.  

शेयर बाजार में शनिवार के दिन कई शेयरों में तेज उछाल जारी रहा. कई शेयरों ने 10 फीसदी की छलांग लगाई.

खासकर रेलवे सेक्‍टर के स्‍टॉक में शानदार तेजी देखी गई. IRFC, RVNL, IRCTC और टीटागढ़ रेलसिस्‍टम के शेयर ने अच्‍छी उछाल दर्ज की.

रेलवे सेक्‍टर का IRFC स्‍टॉक आज 10 फीसदी चढ़कर 176.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. यह 1 महीने में 93 फीसदी चढ़ा है.  

इसके अलावा RVNL के शेयर 10 फीसदी चढ़कर 320.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. एक माह में इसने 87 फीसदी का रिटर्न दिया है.

IREDA के शेयरों ने भी आज 10 फीसदी की उछाल दर्ज की और 148 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. एक महीने में इसने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.  

अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशन ने शिनवार को 7.47 फीसदी का रिटर्न दिया, जो 1129 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.

IDBI Bank के शेयर आज 13 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े और 79.10 रुपये पर बंद हुए. अगर किसी ने इन शेयरों में पैसा लगाया होगा तो उसे 50% मुनाफा हुआ होगा.   

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.