सुधर नहीं पा रहा शेयर बाजार, आज फिर खुलते ही फिसला

10 July 20225

By: Deepak Chaturvedi

शेयर मार्केट (Stock Market) की चाल सुधरने का नाम नहीं ले रही है और हर रोज जोरदार उतार-चढ़ाव दिख रहा है.

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) ग्रीन जोन में खुलने के बाद अचानक फिसल गए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स पिछले बंद 83,536 से उछलकर 83,658 पर खुला और मिनटों में गिरकर 83,404 पर आ गया.

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पिछले बंद 25,476 के मुकाबले 25,511 पर ओपन हुआ और फिर 25431 तक फिसल गया.

अमेरिका राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगातार दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ बम फोड़े जाने से दुनिया के बाजारों में हलचल है.

एशियाई मार्केट की बात करें, तो इनमें जिन देशों पर Trump Tariff लगाए गए हैं, उनके बाजारों में सुस्ती बनी हुई है.

इन मिले-जुले ग्लोबल हालातों का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है, तो दूसरी ओर मार्केट की नजर India-US Trade Deal पर बनी हुई है.

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में Tata Steel, Shriram Finance, Power Grid, Axis Bank, Bajaj Finance के शेयर बढ़त में थे.

तो वहीं Dr Reddy's Labs, Wipro, Cipla, Tata Motors और TCS के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.