15 APR 2025
Himanshu Dwivedi
तीन दिनों के अवकाश के बाद जब आज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) खुला तो इसमें शानदार तेजी देखने को मिली. Sensex और Nifty 2-2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर खुले.
यह तेजी ग्लोबल मार्केट से आए अच्छे रुझानों के कारण रही. जिसके बाद भारतीय बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की.
चीन के प्रति अपने रुख को नरम करते हुए, अमेरिका ने शुक्रवार को फोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को पारस्परिक शुल्क से छूट दी है. जिस कारण ग्लोबल मार्केट में सोमवार को तेजी रही.
भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी के बाद मिनटों में निवेशकों ने 8 लाख करोड़ की रकम छाप ली यानी उनकी वैल्यूवेशन में 8 लाख करोड़ का इजाफा हुआ.
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार को देखते हुए हमारा मानना है कि कम से कम मध्यम अवधि में यह अपने सबसे खराब दौर से गुजर चुका है. सपोर्ट के आसपास खरीदारी की रणनीति होनी चाहिए.
बीएसई सेंसेक्स 1,575.47 अंक या 2.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,732.73 पर कारोबार कर रहा था. टाटा मोटर्स 5 प्रतिशत चढ़कर 625 रुपये पर पहुंच गया और सेंसेक्स में सबसे अधिक लाभ कमाने वाला शेयर रहा.
इसके बाद लार्सन एंड टुब्रो, HDFC Bank, महिंद्रा एंड महिंद्रा, Adani Ports और ICICI Bank में 2.5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई. बजाज फाइनेंस, इटरनल (जोमैटो) और इंडसइंड बैंक में भी 2 प्रतिशत की तेजी रही.
NSE निफ्टी 465.65 अंक या 2.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,294.20 पर रहा. इंडिया VIX 13.75 प्रतिशत गिरकर 17.34 पर आ गया, जो अगले 30 दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव कम होने का संकेत देता है.
बीएसई के अनुसार निवेशकों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 7.98 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,09,53,659.93 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले सप्ताह 4,01,55,574.05 करोड़ रुपये था.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)