झटके में 1 लाख करोड़ स्‍वाहा... आज इन तीन कारण से बिखर गया शेयर बाजार

18 APR 2024

By Business Team

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही थी, लेकिन दोपहर के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट हावी हो गई. 

देखते ही देखते निफ्टी 152 अंक टूटकर 22 हजार के नीचे आ गया तो वहीं सेंसेक्‍स 454 अंक टूटकर 72,489 पर क्‍लोज हुआ.  

26 मार्च के बाद पहली बार निफ्टी 50 इंडेक्‍स 22 हजार के लेवल के नीचे आया है. देश के टॉप बैंकों में तेज गिरावट देखी गई. 

HDFC बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक और ITC गिरावट में सबसे बड़े शेयर थे, जो कारोबारी दिन के दूसरे भाग में और तेज गिरे. 

बाजार में यह लगातार गिरावट का यह चौथा दिन था, जिस कारण Sensex 75 हजार से 72,488 और निफ्टी 22700 से 21996 पर आ चुका है. 

आज मार्केट में भारी गिरावट के कारण बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ कम हो गया. 

शेयर बाजार में आज गिरावट के तीन बड़े कारण रहे, जिसमें आज प्रमुख कारण निफ्टी 50 की एक्‍सपाइरी रही. 

इसके अलावा शेयर बाजार गुरुवार को काफी अस्थिर (Volatility) रहा. कभी मार्केट चढ़ रहा था तो कभी गिरावट हो रही थी. 

तीसरी वजह ईरान-इजरायल के बीच चल रहे तनाव के कारण निवेशक काफी डरे हुए हैं, जिस कारण थोड़े भी गिरावट पर मुनाफावसूली हावी हो रही है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.