11 Dec 2024
By Business Team
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का एक बड़ा रोल रहता है. कई बार तो इनके पैसे निकालने और खरीदारी से शेयर बाजार पर असर दिखाई देता है.
अक्टूबर और नवंबर के दौरान विदेशी निवेशकों द्वारा शेयर बेचने के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली थी.
अब दिसंबर में फिर एक बार विदेशी निवेशकों (FII) का शेयर बाजार में निवेश को लेकर आंकड़ा सामने आया है.
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में केंद्र सरकार के पूंजीगत व्यय और भारतीय उद्योग जगत की आय में सुधार की उम्मीदों के बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले महीने बेची गई राशि से अधिक वापस खरीदने के लिए कदम उठा रहे हैं.
नवंबर में देखी गई 2.5 बिलियन डॉलर की बिक्री के मुकाबले, एफआईआई ने दिसंबर महीने के पहले 10 दिनों में ही लगभग 3 बिलियन डॉलर मूल्य के भारतीय शेयर खरीद लिए हैं.
नतीजतन, इस महीने निफ्टी पहले ही लगभग 2% ऊपर है और तेजड़िए यह दांव लगा रहे हैं कि यह गति एक मजबूत रैली में बदल सकती है. बजट से पहले अगले कुछ हफ्तों में बाजार को नए रिकॉर्ड शिखर पर ले जा सकती है.
निफ्टी सितंबर के अंत में छुए गए अपने रिकॉर्ड शिखर से केवल 6% दूर है, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी माइक्रोकैप 250 पहले ही नए शिखर को छू चुके हैं.
अगले एक साल में लगभग 14% की वृद्धि की संभावना का सुझाव देते हुए, मॉर्गन स्टेनली ने सेंसेक्स के लिए अपने बेस केस में पहले ही 93,000 का लक्ष्य दिया है.
आज शेयर बाजार में निफ्टी 31 अंक चढ़कर 24,641 अंक पर बंद हुआ और सेंसेक्स 16 अंक चढ़कर बंद हुआ.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.