06 July2024
By Business Team
Stock Market में निवेश करने के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है. हर महीने रिकॉर्ड स्तर पर डीमैट अकाउंट खुल रहे हैं.
वहीं आए दिन शेयर बाजार के रिकॉर्ड हाई स्तर छूने के कारण लोग शेयर बाजार की ओर ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.
तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार के बीच विदेशी निवेशकों की निरंतर खरीदारी के कारण जून में नए डीमैट खाते खुलने की संख्या में तेजी आई.
जून में इतने डीमैट अकाउंट खुले हैं कि यह चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है.
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, जून में 42.4 लाख से ज्यादा खोले गए डीमैट अकाउंट खुले हैं.
यह फरवरी 2024 के बाद से खाता खोलने की उच्चतम दर है, जबकि एक महीने पहले 36 लाख और एक साल पहले 23.6 लाख खाते खुले थे.
यह चौथा मौका है जब नए Demat Account की संख्या 40 लाख को पार कर गई है.
इससे पहले दिसंबर 2023, जनवरी 2024 और फरवरी 2024 में भी इसी तरह की उपलब्धि मिली थी.
कुल डीमैट खातों की संख्या अब 16.2 करोड़ से अधिक हो गई है, जो पिछले महीने की तुलना में 4.24 प्रतिशत और पिछले साल की तुलना में 34.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
विश्लेषकों का कहना है कि बाजार स्थिर है, नई सरकार बनने से इसकी निरंतरता पर भरोसा बना हुआ है.