BSE Share Market

रोज नया रिकॉर्ड बना रहा शेयर बाजार...5 दिन में कराई 8 लाख करोड़ की कमाई

AT SVG latest 1

15 Dec 2023

By: Business Team

BSE Share Market 2

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में इस समय जबर्दस्त तेजी का सिलसिला जारी है और ये नए रिकॉर्ड बना रहा है.

BSE Share Market 3

लगातार दो कारोबारी दिनों से बीएसई का Sensex 900 अंक से ज्यादा तेजी के साथ बंद हो रहा है.

daily news thumbnail copy 2 sixteen nine

शुक्रवार को Stock Market में सेंसेक्स 970 अंक या 1.37 फीसदी उछलकर 71,483.75 के न्यू हाई पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का Nifty भी 274 अंक यानी 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 21,456 के लेवल पर क्लोज हुआ.

शुक्रवार को शेयर मार्केट में आई तेजी के चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों के निवेशकों की दौलत में 2.76 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

इसके साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का कुल मार्केट कैप (BSE MCap) बढ़कर 357.78 लाख करोड़ रुपये हो गया.

शेयर बाजार में जारी रैली के बीच बीते पांच दिनों में ही स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स ने 8.55 लाख करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की है.    

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार के अंत में इंडेक्स का मार्केट कैप 349.23 लाख करोड़ रुपये था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.