08 Apr 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते कारोबार दिन सोमवार को बड़ी गिरावट देखी थी, लेकिन मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी रॉकेट बने नजर आए.
मार्केट में उछाल का सीधा असर शेयर बाजार निवेशकों की संपत्ति पर देखने को मिला, जिसमें मिनटों में जबर्दस्त इजाफा हुआ.
जी हां, BSE Sensex बीते कारोबारी दिन 73,137.90 पर क्लोज हुआ था और खुलने के 5 मिनट में ही 1250 अंक चढ़कर 74,421.65 पर पहुंच गया.
इस तेजी के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप (BSE Market Cap) 396.11 लाख करोड़ रुपये हो गया.
सोमवार को ये बीएसई की एमकैप गिरकर कारोबार के दौरान 383 लाख करोड़ तक आ गया था, लेकिन क्लोजिंग तक कुछ सुधार आया और ये 389.25 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
इस हिसाब से देखें, तो शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति में महज 5 मिनट के शुरुआती कारोबार के दौरान ही 6.9 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
शेयर मार्केट में तेजी के बीच बीएसई की लार्जकैप कंपनियों के शेयर धुआंधार तेजी के साथ भागते दिखाई दिए.
Tata के Titan से लेकर Adani Port, Reliance, Tata Motors और HDFC Bank तक के शेयर तेजी से भागे.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.