चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर शेयर बाजार की नजर... रॉकेट बन सकते हैं ये 5 स्टॉक

 23 Aug 2023

By: Business Team

आज देश के लिए बड़ा दिन है, बीते 14 जुलाई को लॉन्च हुए चंद्रयान-3 की बुधवार शाम सॉफ्ट लैंडिंग होने वाली है. 

ISRO और देश की जनता के साथ ही भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की भी लैडिंग पर नजर है.

दरअसल, Chandrayaan-3 मिशन में टाटा से गोदरेज तक कई बड़ी कंपनियों ने अहम भूमिका निभाई है.

टाटा स्टील द्वारा तैयार क्रेन ने लॉन्च वाहन LVM3 M4 (Fat Boy) को असेंबल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

ऐसे में इस कंपनी के स्टॉक पर में भी तेजी देखने को मिल सकती है. फिलहाल ये 1.23% चढ़कर ट्रेड कर रहा है. 

BHEL ने मिशन के लिए बैट्री और दूसरे कंपोनेंट मुहैया कराए हैं, इसके शेयरों में भी तेजी देखने को मिल सकती है.

बीते कारोबारी दिन मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 10 फीसदी की उछाल भरते हुए 52 वीक के हाई पर बंद हुआ था.

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने कई पार्ट्स उपलब्ध कराए हैं. कंपनी ने LVM-3 M-4 को बनाने में योगदान दिया है.

लैंडिंग-डे पर बुधवार को खबर लिखे जाने तक L&T Stock 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था. 

वालचंदनगर इंडस्ट्रीज (Walchandnagar Industries) ने चंद्रयान लांच के लिए कंपोनेंट की सप्लाई की है. 

इसका शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार से ही धमाल मचा रहा है और खबर लिखे जाने तक 2% चढ़कर ट्रेड कर रहा था. 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, पारस डिफेंस, एमटीआर और गोदरेज के शेयर भी उछाल भर सकते हैं, इन फर्मों का भी मिशन में बड़ा रोल है.

HAL का स्टॉक 2.56 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा था और इसमें भी तेजी के आसार नजर आ रहे हैं. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.