बाजार में हाहाकार, बजाज ऑटो का बुरा हाल... सबसे ज्‍यादा गिरे ये 6 शेयर

17 Oct 2024

By Business Team

पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार दबाव में है. आज भी शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. 

निफ्टी 50 220 अंक टूटकर 24,750 पर कारोबार कर रहा था, जबकि सेंसेक्‍स 554 अंक टूटकर 80,951 पर कारोबार कर रहा था. 

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के कारण कुछ शेयरों में भारी दबाव देखा गया. 

सबसे ज्‍यादा गिरावट बजाज ऑटो के शेयर 12 फीसदी टूटकर 10,212 रुपये प्रति शेयर पर था. 

ऑबरॉय रीयल्‍टी के शेयरों में 6 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आई और ये 1907 रुपये पर था. 

पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर 5.13 फीसदी टूटकर 1,048 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

बीएसई के शेयर 4.50 प्रतिशत गिरकर 4,318 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

BHEL के शेयरों में 5.23 फीसदी की गिरावट आई थी और यह 255 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Bosch के शेयर की बात करें तो यह 4.23 फीसदी टूटा था और 36,643 रुपये पर था. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.