सेंसेक्‍स 1400 अंक टूटा... झटके में 11 लाख करोड़ साफ, 10% गिरे ये शेयर

28 FEB 2025

Himanshu Dwivedi

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी 430 अंक टूटकर 22119 पर कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्‍स 1400 अंक गिरकर 73218 पर है.

वहीं बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से एक्सिस बैंक, रिलायंस और HDFC बैंक को छोड़कर सभी रेड में हैं. सबसे ज्‍यादा गिरावट इंडसइंड बैंक के शेयर में 5.5 फीसदी की है. 

BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो यह 393 लाख करोड़ रुपये से घटकर 382 लाख करोड़ रुपये पर हआ चुका है. यानी निवेशकों की वैल्‍यूवेशन करीब 11 लाख करोड़ घटी है. 

10 फीसदी टूटने वाले शेयरों की बात करें तो पतंजलि फूड्स के शेयर 10 फीसदी गिरकर 1633 रुपये पर आ गया है. 

BSE के शेयर में 9.45 फीसदी गिरकर 4674 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि इरेडा 9 फीसदी गिरकर 151 रुपये पर आ चुका है. 

रेडिगटन 10 फीसदी गिरकर 226 रुपये पर है. पीरामल फार्मा 7 फीसदी टूटा है. इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर 6 फीसदी गिरे हैं. 

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से टैरिफ को लेकर ऐलान है. 

डोनाल्‍ड ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन पर 4 मार्च से 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. जिस कारण ग्‍लोबल शेयर बाजार में एक डर पैदा हो चुका है. 

एनएसई के 705 लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2500 से ज्‍यादा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.