7 May 2024
By Business Team
सोमवार को भारी बिकवाली के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में आज भी भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी में तगड़ी गिरावट आई है.
Sensex करीब 600 अंक गिरकर 73,294 पर पहुंच गए, जबकि निफ्टी 200 अंक फिसलकर 22,242 पर आ गया.
वहीं बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 600 अंक फिसलकर 48,258 पर कारोबार कर रहा था.
शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट के कारण निवेशकों के झटके में 5.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए, क्योंकि बीएसई का मार्केट कैप घट गया.
मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 5.49 लाख करोड़ घटकर 397.90 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि सोमवार को एमकैप 403.39 लाख करोड़ था.
बीएसई मार्केट कैप में बड़ी गिरावट की वजह बीएसई लिस्टेड टॉप 30 शेयरों में भारी गिरावट रही.
पावरग्रिड, JSW स्टील, टाटा स्टील, NTPC, इंडसइंड बैंक, HCL टेक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, ICICI बैंक, टाइटन और एक्सिस बैंक जैसे शेयर 3.27% तक गिर गए.
आज कम से कम 163 स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. दूसरी ओर, मंगलवार को शुरुआती सौदों में बीएसई पर सिर्फ 25 शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर थे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 706 अंक गिरकर 41,320 पर पहुंच गया. वहीं बीएसई पर स्मॉल कैप स्टॉक इंडेक्स 732 अंक फिसलकर 45961 के स्तर पर आ गया.
शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.