शेयर बाजार धड़ाम... आज इन पांच स्‍टॉक ने किया 'कंगाल'

23 Jan 2024

By Business Team

मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) दिन के हाई लेवल से भयानक तरीके से गिरा.

Sensex दिन के हाई लेवल 72039 से 1800 अंक टूटकर 70235 के निचले स्‍तर पर पहुंच गया.

वहीं Nifty में 558 अंक और बैंक निफ्टी में 1000 अंक से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई.

शेयर बाजार में तेज गिरावट की वजह भारी स्‍तर पर मूनाफावसूली रही.

रेलवे और बैंक सेक्‍टर के स्‍टॉक में निवेशकों ने जमकर मूनाफावसूली की, जिससे इन सेक्‍टर्स के स्‍टॉक में बड़ी गिरावट हुई.

सबसे ज्‍यादा गिरावट ZEE एंटरटेनमेंट के शेयरों में 32 फीसदी की हुई और यह 160 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

रेल विकास निगम (RVNL) के शेयर 10 फीसदी तक गिरकर 288.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

ओबेरॉय रीयल्‍टी 9 फीसदी गिरकर 1369 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. IRFC के शेयर 8.48 फीसदी गिरकर 161.30 रुपये पर बंद हुए.

HDFC Bank के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.  

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.