स्‍टॉक मार्केट में हडकंप... झटके में 9.5 लाख करोड़ स्‍वाहा, बिखर गए ये शेयर! 

04 APR 2025 

Himanshu Dwivedi

शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को सेंसेक्‍स 1000 अंक से ज्‍यादा टूटकर 75200 के करीब पहुंच गया. 

वहीं निफ्टी 374 अंक या 1.61% गिरकर 22,875 पर आ गया. हालांकि सेंसेक्‍स 930 अंक और निफ्टी 345 अंक गिरकर क्‍लोज हुए. 

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ के कारण बढ़ती मंदी की आशंकाएं और ग्‍लोबल मार्केट में बिकवाली रही. 

व्यापक स्तर पर बिकवाली के कारण सभी इंडेक्‍स लाल निशान पर क्‍लोज हुए. जिसमें मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. 

बीएसई में लिस्‍टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9.47 लाख करोड़ रुपये घटकर 403.86 लाख करोड़ रुपये रह गया. 

RIL के शेयर 3.52 फीसदी टूटकर 1204 रुपये पर क्‍लोज हुए. वहीं TCS के शेयर में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. 

Vedanta के शेयर 8.66 फीसदी टूटकर 401 रुपये, Tata Steel के शेयर 8.61 फीसदी, नैल्‍को के शेयर 8.66 प्रतिशत टूटे. 

इसके अलावा, भारत फ्रॉग के शेयर 8 फीसदी, हिंदुस्‍तान कॉपर 9.13 फीसदी, Angel One के शेयर 7 फीसदी और NMDC 7.68 फीसदी टूट गए. 

मार्केट में गिरावट की एक बड़ी वजह विदेशी निवेशकों की सेलिंग भी रही. गुरुवार को उन्होंने ₹2,806 करोड़ की बिकवाली की. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.