नोट कर लें ये तारीख...  दो दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें कब-कब?

20 Mar 2024

By: Business Team

अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है.

दरअसल, अगले हफ्ते दो दिन शेयर मार्केट में कारोबार नहीं होगी, यानी Stock Market Holiday रहेगा.

पहली छुट्टी की बात करें तो 25 जनवरी 2024 को होली (Holi) के मौके पर स्टॉक मार्केट हॉलिडे घोषित किया गया है.  

होली के चलते शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में सभी तरह की ट्रेडिंग एक्टिविटीज बंद रहेंगी.

इसके बाद अगला शेयर मार्केट हॉलिडे 29 मार्च 2024 को रहेगा. बीएसई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर बाजार बंद रहेगा.

इस बीच बता दें कि दोनों Share Market Holiday मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में पड़ी रहे हैं, तो उस सप्ताह महज तीन दिन ही मार्केट खुलेगा.

गौरतलब है कि BSE की स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक मार्च महीने में कुल तीन छुट्टियां घोषित की गई हैं.

इनमें से पहली छुट्टी बीते 8 मार्च को थी, जबकि महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार पर ब्रेक रहा था.

होली और गुड फ्राइडे के मौके पर 25 और 29 मार्च को करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई कामकाज नहीं होगा.