Ram Mandir को लेकर कल शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर ब्रेक... हफ्ते में सिर्फ 3 दिन खुलेगा

21 Jan 2024

By: Business Team

देश भर में राम नाम की धूम मची है और अयोध्या में कल 22 जनवरी को Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा.

Ayodhya में इस बड़े आयोजन के चलते कल स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक बंद रहेंगे, वहीं शेयर बाजार में भी ट्रेडिंग नहीं होगी.

22 जनवरी को निवेशक शेयर खरीद या बेच नहीं पाएंगे, क्योंकि Stock Market पूरी तरह से क्लोज रहेगा.

सोमवार को रहने वाली क्लोजिंग के मद्देनजर बीते शनिवार को भी शेयर मार्केट को खोला गया था और शेयर ट्रेडिंग की गई थी.

अगले हफ्ते सिर्फ 22 जनवरी को ही नहीं, बल्कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.

इस तरह से देखें तो Share Market में अगले हफ्ते महज तीन दिन यानी 23, 24 और 25 जनवरी को ट्रेडिंग की जा सकेगी.

गणतंत्र दिवस (Republic Day) की छुट्टी के बाद दूसरे शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है.

बीते शनिवार को खुले शेयर बाजार में बीएसई का Sensex 236 अंक चढ़कर, जबकि एनएसई का Nifty 109 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.