08 Mar 2024
BY: Business Team
आज देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व मनाया जा रहा है और इसे लेकर बैंक से लेकर शेयर बाजार तक बंद हैं.
बीएसई की Stock Market Holiday List के मुताबिक, इस पर्व को लेकर 8 मार्च को अवकाश घोषित है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हर साल की शुरुआत में पूरे वर्ष शेयर बाजार में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है.
इस लिस्ट पर नजर डालें तो त्योहारों से भरे मार्च के महीने में शेयर मार्केट में कुल तीन अवकाश पड़ रहे हैं, जिनमें पहला महाशिवरात्रि का है.
अब बाजार सीधे तीन दिन बाद खुलेगा, क्योंकि शिवरात्रि के बाद दूसरे शनिवार और रविवार का अवकाश है.
इसके अलावा 25 मार्च को भी शेयर बाजार में कारोबार पर ब्रेक रहेगा, क्योंकि इस दिन होली (Holi) की छुट्टी है.
महाशिवरात्रि और होली के बाद महीने का तीसरा स्टॉक मार्केट हॉलिडे 29 फरवरी को गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर घोषित है.
साल की अन्य शेयर बाजार की छुट्टियों पर गौर करें तो अप्रैल में दो रमजान और ईद के मौके पर, जबकि मई में एक महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर छुट्टी है.
जून में बकरीद, जुलाई में मुहर्रम, अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, नवंबर में दिवाली लक्ष्मी पूजन और गुरुनानक जयंती के अलावा दिसंबर क्रिसमस पर बंद रहेगा.
शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लेना जरूरी है.