आज शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर ब्रेक, अप्रैल में इतने दिन हॉलिडे

31 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडिंग नहीं होगी, ईद (Eid) के मौके पर मार्केट में हॉलिडे घोषित है.

सोमवार को ईद-उल-फितर के मौके पर न केवल स्टॉक्स, बल्कि डेरिवेटिव्स और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग और सेटलमेंट बंद रहेगा.

BSE-NSE की शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक ईद के मौके पर शेयर बाजार में हॉलिडे घोषित किया गया है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें, तो इसमें आंशिक रूप से कारोबार होगा और ये शाम के सत्र में ओपन रहेगा.

कल से अगले महीने की शुरुआत होने वाली है और April 2025 में कई मौकों पर बाजार में क्लोजिंग रहेगी.

Stock Market Holiday List देखें, तो 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर मार्केट क्लोज रहेगा.

इसके बाद 14 अप्रैल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर और 18 अप्रैल को  गुड फ्राइडे के मौके पर भी शेयर बाजार में छुट्टी घोषित है.

बीते शनिवार और रविवार के अलावा आज सोमवार के हॉलिडे के बाद अब शेयर मार्केट कल मंगलवार को ओपन होगा.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 191.51 अंक टूटकर 77,414.92 पर, जबकि निफ्टी 72.60 अंक फिसलकर क्लोज हुआ था.