शेयर बाजार (Stock Market) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी, यानी आज कारोबार पर पूरी तरह ब्रेक रहेगा.
दरअसल, सोमवार को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर Share Market में हॉलिडे घोषित है.
ऐसे में छुट्टी होने के चलते इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट समेत सभी सेगमेंट क्लोज रहेंगे.
गांधी जयंती के अलावा अक्टूबर महीने में साप्ताहिक अवकाशों और पर्वों को मिलाकर कुल 11 दिन ट्रेडिंग बंद रहेगी.
इन हॉलिडे में हफ्ते के शनिवार-रविवार की छुट्टी के अलावा दशहरा पर घोषित Stock Market Holiday शामिल है.
24 अक्टूबर को दशहरा पर्व मानाय जाएगा और इस मौके पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग पूरी तरह से बंद रहने वाली है.
इस साल के अन्य मार्केट हॉलिडे की बात करें तो 14 नवंबर को दिवाली-बलिप्रतिपदा पर कारोबार नहीं होगा.
27 नवंबर 2023 को सोमवार के दिन गुरुनानक जयंती के अवसर पर भी मार्केट में हॉलिडे रहेगा.
इसके अलावा साल की आखिरी छुट्टी 25 दिसंबर को रहेगी, जब क्रिसमस के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा.