आखिर कब है दशहरा, 23 या 24... किस दिन बंद रहेगा बाजार? 

22 Oct 2023

By: Business Team

देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में कई त्योहार पड़ रहे हैं. 

इनमें दुर्गा पूजा (Durga Puja) से लेकर दशहरा तक शामिल हैं और इन त्योहारों के चलते छुट्टियां भी घोषित हैं.

इन त्योहारों पर जहां बैंकों में काम-काज प्रभावित रहेगा, तो Dussehra के चलते शेयर बाजार क्लोज रहेगा.

लोग कन्फ्यूज हैं कि दशहरा है कब? क्योंकि बैंकों में अलग-अलग स्थानों पर 23-24 अक्टूबर को इसकी छुट्टी है.  

वहीं BSE की स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट पर गौर करें तो 24 अक्टूबर को दशहरा का अवकाश रखा गया है. 

ऐसे में 24 अक्टूबर मंगलवार को दशहरा के मौके पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर पूरी तरह से ब्रेक रहेगा.

शेयर बाजार में 2023 के लिए विभिन्न आयोजनों और त्योहारों के चलते 15 छुट्टियां घोषित हैं, जिसमें से कई अभी बाकी हैं. 

अक्टूबर के बाद नवंबर और दिसंबर में Diwali, गुरुनानक जयंती और क्रिसमस के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा. 

14 नवंबर को दिवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर, जबकि 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती पर और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर कारोबार नहीं होगा.