Sensex 200 अंक का गोता लगाकर बंद, बिखर गए ये 5 बैंकिंग शेयर  

04 Sep 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बुधवार का दिन बुरा साबित हुआ, जोरदार गिरावट के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए.

BSE Sensex 700 अंक टूटकर 81,845.50 पर खुला था और अंत में 203 अंक फिसलकर 82,252 पर क्लोज हुआ.

इसकी तरह NSE Nifty ने 25,089.95 पर ओपन होने के बाद दिन भर गिरावट में कारोबार किया और अंत में 81 अंक टूटकर 25,198 पर बंद हुआ.

बाजार में गिरावट के बीच बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली और ICICI से लेकर SBI-Axis Bank तक के शेयर टूटे.

मिडकैप में शामिल Federal Bank Share 3.26% गिरकर 188.25 रुपये पर बंद हुआ.

कैनरा बैंक के शेयर (Canara Bank Share) में भी गिरावट आई और ये 2.47% फिसलकर 108.60 रुपये पर क्लोज हुआ.

इंडियन बैंक (Indian Bank) का स्टॉक भी फिसला और 2.43% की गिरावट के साथ 536.65 रुपये पर आ गया.

एक्सिस बैंक का शेयर (Axis Bank Share) 1.20% टूटा और मार्केट क्लोज होने पर 1177.50 रुपये पर बंद हुआ.

इसके अलावा देश के सबसे बड़े बैंक SBI के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट आई और ये 816.50 रुपये पर आ गया.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.