12 APR 2025
Himanshu Dwivedi
सोमवार को शेयर बाजार नहीं खुलेगा. इस दिन ट्रेडिंग और शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं होगी.
शेयर बाजार के साथ ही बैंक और सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. बैंक ब्रांच में जाकर आप किसी भी तरह का काम नहीं करा पाएंगे.
हालांकि ऑनलाइन सर्विस चालू रहेंगी. डिजिटल लेनदेन से लेकर एटीएम और यूपीआई जैसी सर्विस पर कोई असर नहीं होगा.
14 अप्रैल, सोमवार को यह हॉलिडे डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2025) के मौके पर होगी.
अमेडकर जयंती के मौके पर कई राज्यों में बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इस दिन को देश एक बड़े सम्मान के साथ मनाता है.
मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश और मेघालय के सभी बैंक 14 अप्रैल को बंद रहेंगे.
14 अप्रैल को इक्विटी, F&O, कमोडिटी, करेंसी जैसे सेगमेंट में कोई लेन-देन नहीं होगा. शेयर बाजार 15 अप्रैल को दोबारा खुलेगा.
हालांकि, जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, दवा दुकानें, पेट्रोल पंप आदि खुले रहेंगे. कुछ प्राइवेट ऑफिस और कंपनियों में भी छुट्टी नहीं रहेगी, इसलिए आपको अपने ऑफिस की पॉलिसी जरूर चेक करनी चाहिए.
कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज के अलावा, सरकारी कामकाज भी ठप रहेंगे.
अगर आपको भी इन जगहों पर कुछ जरूरी काम है तो आप 14 अप्रैल के बाद ही कर कर सकते हैं.