अचानक शेयर बाजार क्‍यों बना रॉकेट? 1 घंटे में हुई 4 लाख करोड़ की कमाई! 

20 Sept 2024

By Business Team

शेयर बाजार ने आज एक बार फिर इतिहास रच दिया है. सेंसेक्‍स-निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. 

Sensex 1000 अंक से ज्‍यादा उछलकर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 84,240.50 पर पहुंच गया था. 

वहीं निफ्टी 300 अंक चढ़कर 25,725.60 पर थे. वहीं बैंक निफ्टी में भी 500 अंक की उछाल देखने को मिली. 

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 में से 28 शेयरों में शानदार तेजी रही, जबकि दो शेयर TCS और NTPC में मामूली गिरावट थी. 

महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्‍लू स्‍टील के शेयरों (JSW Steel) में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखी गई. 

कोचिन शिपयार्ड के शेयर 10 प्रतिशत चढ़कर 1841 रुपये पर पहुंच गए.

IIFL Finance 10 प्रतिशत चढ़कर 541 रुपये पर पहुंच गए. इसके अलावा, राइट्स, मझगांव डॉक और जोमैटो के शेयर चढ़े थे. 

सुबह करीब 10.30 बजे बीएसई का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ बढ़कर कुल 469 लाख करोड़ से ज्‍यादा हो गया.  

इस तेजी की वजह ग्‍लोबल मार्केट में आई गजब उछाल को माना जा रहा है. एशियन मार्केट में भी शानदार तेजी आई है. 

इसके अलावा, ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में भी गिरावट आई है, जिसका असर शेयर बाजार में दिखाई दे रहा है.