सेंसेक्स-निफ्टी में ऐसा उछाल, निवेशकों ने छाप डाले 16 लाख करोड़

12 May 2025

By: Deepak Chaturvedi

भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को तूफानी तेजी देखने को मिली.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2975 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 916 अंक चढ़ा.  

शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आई ये तेजी साल 2021 के बाद यानी करीब चार साल बाद सबसे पड़ी इंट्रा डे रैली रही.

घरेलू शेयर बाजार में इस जोरदार तेजी का असर बीएसई के मार्केट कैपिटल (BSE Market Cap) पर दिखा.

सोमवार को बीएसई एमकैप अपने शुक्रवार के बंद 416.40 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 432.47 लाख करोड़ रुपये हो गया.

इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो निवेशकों की दौलत में सिर्फ सोमवार की तेजी के चलते सीधे 16.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

मार्केट क्लोज होने पर 4,254 शेयरों में से 3,542 शेयरों में बढ़त तेजी दर्ज की गई, तो 579 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

BSE पर 110 शेयरों ने अपना 52 वीक का हाई लेवल छुआ. इनमें अपोलो ट्यूब्स, भारती हेक्साकॉम, आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.

शेयर बाजार के पीछ लार्जकैप कंपनियों के सपोर्ट का बड़ा रोल रहा. रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, एलएंडटी, आईटीसी और एमएंडएम में तगड़ी तेजी आई.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.