26 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
ईरान-इजरायल के बीच जंग थमने के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के ग्लोबल संकेत मिल रहे हैं.
इस बीच हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ का शेयर (Star Health Share) फोकस में है.
दरअसल, हांगकांग बेस्ड हेज फंड मैनेजर WFM एशिया ने कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेच दी है.
बुधवार को ओपन मार्केट में WFM ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी में 2.84% की स्टेकहोल्डिंग सेल कर दी.
हांगकांग के हेज फंड मैनेजर ने स्टार हेल्थ में इस हिस्सेदारी को बेचकर करीब 701 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
एनएसई डेटा को देखें तो हेज फंड मैनेजर ने अपनी सब्सिडियरी डब्ल्यूएफ एशियन स्मॉलर कंपनीज फंड के जरिए 1.66 करोड़ शेयर बेचे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इन शेयरों की सेल 420.03 रुपये के हिसाब से की गई है, जो Star Health Share के बुधवार के बंद से कम है.
बता दें कि स्टार हेल्थ का शेयर बीते कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ 428.20 रुपये पर क्लोज हुआ था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट् की सलाह लेना जरूरी है.