अचानक 10% भागा Spicejet का शेयर... जानिए क्यों बना रॉकेट?

23 Sep 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच सोमवार को बजट एयरलाइंस Spicejet का शेयर भी खूब भागा.

एयरलाइन कंपनी के शेयर ने शानदार शुरुआत करने के बाद कुछ ही देर में अचानक से 10 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगा दी.

Spicejet Share 67.94 रुपये पर खुला और थोड़ी देर में ही 10 फीसदी की उछाल के साथ 72.80 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, अंत में ये 6.23% चढ़कर 70.28 रुपये पर बंद हुआ.

कंपनी के शेयर में आई इस तेजी का असर स्पाइसजेट के मार्केट कैप पर भी देखने को मिला और ये बढ़कर 5540 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

अगर बात करें स्पाइसजेट के शेयर में आए इस उछाल के पीछे के कारणों के बारे में तो ये तेजी कंपनी से जुड़ी एक खबर के बाद आई है.

दरअसल, स्पाइसजेट एयरलाइंस के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पांस मिला है.

एयरलाइंस कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसने इश्यू के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Spicejet QIP के जरिए जुटाए गए पैसों का यूज देनदारियां निपटाने और अपने विमान बेड़े के विस्तार पर करेगी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.