20% गिरा इस कंपनी का मुनाफा... अब शेयर पर दिखेगा असर, आज इतना टूटा! 

14 Aug 2024

By Business Team

प्राइवेट सेक्‍टर की एयरलाइन स्‍पाइसजेट ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. 

इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 प्रतिशत गिरकर 159 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले इस कंपनी का मुनाफा 197.58 करोड़ रुपये था. 

तिमाही के दौरान परिचालन से एयरलाइन के राजस्व में भी गिरावट आई और पिछले साल की इसी अवधि में 1,917.43 करोड़ रुपये से 14.15 प्रतिशत घटकर 1,646.21 करोड़ रुपये हो गया. 

एबिटा से पहले स्‍पाइसजेट की जून तिमाही की आय 401 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 525 करोड़ रुपये थी. 

ब्‍याज, टैक्‍स और किराया (EBITDAR) से पहले की कमाई भी अप्रैल-जून तिमाही के लिए 650 करोड़ रुपये रही.  

 एक साल पहले इसी अवधि में EBITDAR प्रॉफिट 645 करोड़ रुपये था. नतीजे आने से पहले ही इसके शेयर में गिरावट आई है. 

आज यानी 14 अगस्‍त को इसके शेयर 2.50% टूटकर 55 रुपये के भाव पर आ गए. 

छह महीने में इसके शेयर 63 रुपये पर थे, जो अब घटकर 55 रुपये पर आ चुके हैं. इस अवधि में करीब 13.16 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

एक साल में इस एयरलाइन के शेयर ने 63.44 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल में ये स्‍टॉक 61 प्रतिशत टूटा है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.