Spicejet को तगड़ा मुनाफा, Q4 नतीजों का शेयर पर दिखेगा असर!

15 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट (Spicejet) के चौथे तिमाही के नतीजे (Q4 Results) शानदार रहे हैं.

जनवरी-मार्च तिमाही में स्पाइस जेट एयरलाइंस मुनाफे में आ गई है और 324.87 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.

एयरलाइन कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है, इससे पिछली तिमाही में स्पाइस जेट को 26 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

एयरलाइन द्वारा जारी नतीजों को देखें, तो इसने Q4 में 1,942 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है औऱ EBITDA पिछली तिमाही से दोगुना (527 करोड़ रुपये) रहा है.

कंपनी के इन शानदार तिमाही नतीजों का असर कल सोमवार को स्पाइस जेट के शेयर पर देखने को मिल सकता है.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये एयरलाइन स्टॉक 1.95% की गिरावट के साथ क्लोज हुआ था.

6190 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल वाली कंपनी के शेयर (Spicejet Share) का 52 वीक का हाई लेवल 79.90 रुपये है.

बीते सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में ये शेयर निवेशकों को ग्रीन रिटर्न देने वाला रहा है औऱ करीब 3 फीसदी उछला है. अब नतीजों का पॉजिटिव असर दिख सकता है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.