19 June, 2023
By: Business Team
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रेट 5,926 रुपये ग्राम, बाजार में सोने का ये है भाव
सरकार सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है. 19 जून यानी आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की पहली किश्त जारी हो गई है.
सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है. निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है.
वित्त मंत्रालय के मुताबकि, SGB 2023-24 की पहली सीरीज 19-23 जून के बीच निवेश के लिए ओपन रहेगी.
सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की पहली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया है.
यह इश्यू 19-23 जून, 2023 के पीरियड के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. जिसका सेटलमेंट डेट 27 जून, 2023 है.
उन निवेशकों को इश्यू प्राइस से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी, जो ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट डिजिटल मोड से करेंगे.
ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,876 रुपये प्रति ग्राम होगा. ऑफलाइन पेमेंट कैश, डिमांड ड्राफ्ट, चेक के माध्यम से किया जा सकता है.
अगर बाजार में सोने के भाव को देखें तो IBJA Rates के अनुसार, 10 ग्राम गोल्ड का भाव 59,592 रुपये था.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है.
ये भी देखें
आ गया Adani की एक और कंपनी का रिजल्ट, हुआ तगड़ा मुनाफा
चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, देखें कितना कम हुआ है रेट | Silver Price
दिल्ली से कोच्चि तक, जानें अलग-अलग शहरों में आज क्या है सोने का रेट | Gold Price
दिल्ली में ₹94.77 तो पटना में ₹105.75 पेट्रोल का दाम, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट