27.5% चढ़ेगा ये सोलर स्‍टॉक, एलारा कैपिटल ने दिया बड़ा टारगेट

08 JUL 2025

By Business Team

एलारा कैपिटल ने भारत के सोलर एनर्जी सेक्‍टर में एक बड़ा प्‍लेयर ACME सोलर होल्डिंग्स पर कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है कि शेयर 27.5 फीसदी की तेजी दिखा सकता है और इसके साथ ही इस शेयर का टारगेट बढ़ाकर ₹325 कर दिया है. 

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 30 तक एनर्जी क्षमता को 500GW तक बढ़ाने के भारत के प्रयास पर प्रकाश डाला है, जिसमें ACME सोलर की रणनीतिक स्थिति और मजबूत परियोजना पाइपलाइन पर जोर दिया गया है. 

ये कंपनी वर्तमान में 2.8GW का संचालन कर रही है और कंपनी की प्‍लानिंग वित्त वर्ष 28 तक 7.0GW तक विस्तार करने की है. 

एलारा कैपिटल का कहना है कि ACME सोलर का फर्म और हाइब्रिड सोलर एनर्जी प्रोवाइडर्स पर फोकस बदलाव इसे भारत की क्‍लीन एजर्नी की मांग को पूरा करने में एक खास प्‍लेयर बनाता है. 

एलारा कैपिटल ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि ACMESOLA भारत के ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर्स में विकास की अगली लहर को पकड़ने के लिए अच्छी स्थिति में है.  

ACME सोलर का शेयर आज ₹258.3 पर बंद हुआ, जो इसके IPO मूल्य से 12% कम और इसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹292 से 13% कम है. 

जुलाई में 2.2% की रिकवरी समेत हाल की अस्थिरता के बावजूद, एलारा ने विकास के लिए आक्रामक क्षमता विस्तार रणनीति को महत्वपूर्ण बताया है. 

(नोट- यहां बताया गया टारगेट, ब्रोकरेज के अपने विचार हैं. आजतक.इन इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)